रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि भारत की 6 कंपनियां अब संभावित ऐंजल्स की सूची से बाहर हो गई हैं। अक्टूबर के शुरू में भारत का नजरिया स्थिर किए जाने और महामारी प्रभाव घटने की वजह से यह बदलाव दर्ज किया गया है।
‘पोटेंशियल फॉलेन ऐंजल्स’ वे कंपनियां होती हैं जिनमें निवेश ग्रेड रेटिंग खोने का जोखिम ज्यादा होता है।
इस सूची से बाहर निकलने में सफल रहीं इन 6 भारतीय कंपनियों में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल), इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड (आईओसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (एचपीसीएल), पेट्रोनेट एलएनजी और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। तीन सरकारी कंपनियां हैं – ओएनजीसी, ओआईएल और आईओसीएल। इन सभी को ‘बीएएए3 स्टैबल’ रेटिंग हासिल है।
महामारी का प्रभाव घटने और आर्थिक सुधार की रफ्तार मजबूत होने से इन कंपनियों को दबाव से बाहर निकलने में मदद मिली है।