कंपनियां

ONGC विदेश को मिलेगा वेनेजुएला से तेल

भारत-वेनेजुएला तेल संबंधों में सुधार: ONGC विदेश को लाभांश के एवज में तेल मिलेगा

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 03, 2024 | 10:14 PM IST

तेल मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने बुधवार को कहा कि वेनेजुएला 60 करोड़ डॉलर लाभांश की भरपाई करने के लिए कुछ तेल देने को सहमत हो गया है। दक्षिण अफ्रीकी देश वेनेजुएला की एक परियोजना में हिस्सेदारी के एवज में ONGC विदेश (ओवीएल) का लाभांश बकाया है।

पिछले साल दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद भारत की तेल रिफाइनरी कंपनियों ने वेनेजुएला से तेल की खरीद बहाल कर दी है।

तेल अन्वेषक तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की विदेश में निवेश करने वाली इकाई ONGC विदेश (ओवीएल) की पूर्वी वेनेजुएला के ओरिनोको हैवी ऑयल बेल्ट स्थित सैन क्रिटोबाल फील्ड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

शेष हिस्सेदारी वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए की है। तेल सचिव ने संवाददाताओं से कहा, ‘ओवीएल के बकाये के एवज में वे हमें कुछ तेल देने को सहमत हुए हैं। हम तेल उठाने की तिथि का इंतजार कर रहे हैं।’

इसके पहले कंपनी ने रॉयटर्स से एक ईमेल के जबाव में कहा था कि वह वीडीवीएसए द्वारा लाभांश के बदले तेल के आवंटन सहित अन्य विकल्पों की तलाश कर रही है।

First Published : January 3, 2024 | 10:14 PM IST