मोबिलिटी कंपनी ओला के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) गौरव पोरवाल अब एक शीर्ष अधिकारी के तौर पर टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा डिजिटल के कारोबार को मजबूती देंगे। मामले से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि पोरवाल ग्राहकों के साथ बेहतर तालमेल एवं विभिन्न श्रेणियों में उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्राहक केंद्रित डिजिटल कारोबार खड़ा करने संबंधी कंपनी के मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। पोरवाल क्योरफिट के संस्थापक एवं सीईओ मुकेश बंसल को रिपोर्ट करेंगे। पिछले साल बंसल ने टाटा डिजिटल लिमिटेड के अध्यक्ष के तौर पर एक कार्यकारी भूमिका के
साथ टाटा डिजिटल की कमान संभाली थी।
पोरवाल ने ओला के सीओओ पद से पिदले साल इस्तीफा दिया था। उन्होंने मोबिलिटी कारोबार को रफ्तार दी और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उसकी दमदार बुनियाद रखी। उन्होंने कोविड के बाद सुधार के महत्त्वपूर्ण चरण में ओला के परिचालन को दुरुस्त किया और लाभप्रदता हासिल करने, वृद्धि को रफ्तार देने एवं बाजार हिस्सेदारी में सुधार लाने के लिए उल्लेखनीय योगदान किया।
पोरवाल प्रॉक्टर ऐंड गैंबल के पूर्व वैज्ञानिक और स्पर्श नेफ्रोकेयर के सह-संस्थापक हैं। वह आईआईटी बंबई में ओला के संस्थापक भवीश अग्रवाल से कुछ साल वरिष्ठï हैं और वह 2019 में कंपनी से जुड़े थे।
टाटा ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।