facebookmetapixel
MCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्स

एफिसेस बोलेगा कि हो गए कल-पुर्जे खराब

Last Updated- December 07, 2022 | 2:02 AM IST

बेंगलुरु की अनुसंधान एवं विकास फर्म प्रोसिम और ब्रिटेन की सेफ टेक्नोलॉजी ने भारत में एक ऐसा उपकरण पेश किया है जो कारों और बसों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न कल-पुर्जों के टिकाऊपन का आकलन करेगा।


‘एफिसेफ’ नामक यह उपकरण ऑटोमोबाइल, एरोस्पेस और विद्युत उत्पादन जैसे क्षेत्रों की कंपनियों को उपकरणों के विभिन्न कलपुर्जों में कमी का पता लगाने में सक्षम बनाएगा।

एफिसेफ एक ऐसी प्रणाली है जिसमें कम्प्यूटर सिम्यूलेशन की मदद से कारों, बसों, विमानों और यहां तक कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी उपकरणों में विभिन्न कलपुर्जों और प्रणालियों के टिकाऊपन का पता लगाया जाता है।

प्रोसिम के निदेशक एस. शामासुंदर ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत में वाहनों या अन्य उपकरणों के टिकाऊपन और असर का फिजीकल प्रोटोटाइप के जरिये आकलन किया जाता है। अनुसंधान प्रयोगशालाएं इस असर का पता लगाने के लिए सिम्यूलेटरों का इस्तेमाल कर रही हैं।  लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में लंबा वक्त लगता है और प्रोटोटाइप इसमें विफल साबित हुए हैं।

एफिसेफ एक ऐसा उपकरण है जो दो से तीन घंटे के अंदर टिकाऊपन का पता लगाता है और सॉल्युशन भी मुहैया कराता है।’ शामासुंदर के मुताबिक कार की इस प्रोटोटाइप के जरिये फिजीकल टेस्टिंग का खर्च 50,000 से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकता है जिससे डिजिटल प्रोटोटाइप टेस्टिंग के जरिये बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘एक दशक से भी अधिक समय से एफिसेफ यूरोप और अमेरिका की कंपनियों में अपनी छवि मजबूत बना चुका है। यूरोप और अमेरिका से बड़ी संख्या में वाहन कंपनियां भारत में अपना पांव जमा रही हैं। उन्हें यहां एफिसेफ की मदद की जरूरत पड़ेगी। प्रोसिम और सेफ टेक्नोलॉजी इच्छुक कंपनियों के साथ संयुक्त रूप से कार्य करेंगी और उन्हें एफिसेफ मुहैया कराएंगी और जरूरत पड़ने पर इसका परीक्षण भी करेंगी।’

भारत में जॉन डीअर, कमिंस इंडिया, सत्यम जैसी कंपनियां और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई), इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली और सेंट्रल इंस्टीटयूट फॉर रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) जैसे संस्थान पहले ही इस उपकरण को पसंद कर चुके हैं।

सेफ टेक्नोलॉजी ने दावा किया है कि एफिसेफ के 90 प्रतिशत परिणाम फिजीकल प्रोटोटाइप पर किए गए परीक्षणों से संबद्ध हैं। सेफ टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यकारी डॉ. जॉन ड्रैपर कहते हैं, ‘हमने भारत में एक इस्पात टयूब निर्माता कंपनी के लिए ऐसे परीक्षण किए हैं।’

First Published - May 28, 2008 | 12:46 AM IST

संबंधित पोस्ट