एडटेक, आईटी और सोशल मीडिया कंपनियों में छंटनी के बीच शार्ट वीडियो ऐप प्लेटफार्म चिंगारी (Chingari Layoff) ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का ऐलान किया है।
शार्ट वीडियो ऐप इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे ब्रांडों का प्रतिद्वंद्वी कंपनी है। इसने जून 2020 में टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद लोकप्रियता हासिल की थी।
Inc42 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंगारी द्वारा निकाले जा रहे कर्मचारियों को एचआर टीम द्वारा सोमवार (19 जून) को आमने-सामने बातचीत के दौरान नौकरी में कटौती के बारे में सूचित किया गया था।
कर्मचारियों को दो महीने के वेतन की पेशकश
रिपोर्ट के अनुसार, चिंगारी में नौकरी में कटौती से टेक टीम सबसे अधिक प्रभावित हुई है। हालांकि, स्टार्टअप कंपनी नौकरी में कटौती से प्रभावित कर्मचारियों को दो महीने के वेतन की पेशकश की गई है उनके हेल्थ इंश्योरेंस को भी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
चिंगारी के प्रवक्ता ने कहा, “चिंगारी के संगठनात्मक पुनर्गठन (organisational restructuring) के एक भाग के रूप में 20 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती की आवश्यकता पर हमें गहरा खेद है। ये हमारे प्रबंधन के लिए सबसे कठिन निर्णयों में से एक थे और हम समझते हैं कि हमारे कर्मचारियों पर इनका क्या प्रभाव पड़ता है। चिंगारी के लिए उनके योगदान और प्रतिबद्धता की हम सराहना करते हैं।”
चिंगारी के नवंबर 2022 तक 15 से अधिक भाषाओं में 16 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसके 50 लाख से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता (DAU) और चार करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी ने कहा कि ऐप को आधिकारिक Google Play Store पर 17 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।
कंपनी में मोटे तौर पर 248 कर्मचारी हैं और 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी के बाद लगभग 48 लोगों की नौकरी चली जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2022 के बाद से लगभग देसी स्टार्टअप कंपनियों ने 27,000 लोगों को निकाल दिया है।