facebookmetapixel
अमेरिकी सुस्ती के बीच भारतीय मसाला उद्योग की नजर अब रूस और अफ्रीका के नए बाजारों परDelhi Air Pollution: दोषपूर्ण नीतियों से बिगड़े हालात के बीच सांस ले रही दिल्ली!भारत बना क्विक कॉमर्स का तीसरा सबसे बड़ा बाजार, 2030 तक दोगुना होगा राजस्वचीन से निवेश पर लगी रोक हट सकती है! उच्चस्तरीय समिति ने सरकार को दिए दो बड़े विकल्पबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: 90 का स्तर छू सकता है रुपया, पर व्यापार करार पर निर्णय से आगे दिख सकता है सुधारनई परियोजनाओं की बाढ़ से रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री तेज, FY26 की दूसरी तिमाही रही दमदारDXC मामले में TCS को बड़ा झटका: अमेरिकी अदालत ने $19 करोड़ हर्जाना रखा बरकरारG20 सम्मेलन में PM मोदी का प्रस्ताव: AI पर वैश्विक समझौते व प्रतिभा गतिशीलता के लिए वैश्विक तंत्र जरूरीनए लेबर कोड से IT इंडस्ट्री में हलचल: वेतन लागत में 10% तक होगा उछाल, बढ़ेगा आर्थिक दबावEditorial: चार श्रम संहिताएं लागू, श्रम बाजार में बड़े बदलाव की शुरुआत

Bigbasket के लिए सीईओ की नियुक्ति की कोई योजना नहीं, हरि मेनन ने अटकलों को खारिज किया

मेनन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि संस्थापकों के अनुबंधों में ऐसी कोई समय-सीमा नहीं है जिसके तहत उन्हें प्रबंधन की भूमिकाओं से हटना पड़े।

Last Updated- September 02, 2025 | 10:15 PM IST
Hari Menon

बिगबास्केट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने आज उन खबरों को खारिज कर दिया कि ऑनलाइन किराना कंपनी के संस्थापक उत्तराधिकार योजना को लेकर निदेशक मंडल के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने इससे भी इनकार किया कि कंपनी में किसी नए सीईओ की नियुक्ति की योजना है।

मेनन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि संस्थापकों के अनुबंधों में ऐसी कोई समय-सीमा नहीं है जिसके तहत उन्हें प्रबंधन की भूमिकाओं से हटना पड़े। मेनन ने कहा, ‘बिगबास्केट के लिए सीईओ की नियुक्ति की कोई योजना नहीं है। इस तरह की कोई खोज शुरू नहीं की गई है।’

मेनन, अभिनय चौधरी, विपुल पारेख, वीएस सुधाकर और वीएस रमेश ने साल 2011 में बिगबास्केट की स्थापना की थी। चौधरी ने साल 2021 में टाटा संस द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी छोड़ दी थी। सुधाकर ने इस साल की शुरुआत में कंपनी छोड़ी।

बिगबास्केट का संचालन करने वाली कंपनी टाटा डिजिटल में वरिष्ठ स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन देखा गया है। उसने हाल में साजित शिवनंदन को अपना नया सीईओ नियुक्त करने का ऐलान किया जो 1 सितंबर से प्रभावी होना था। सीईओ का पद तीन महीने तक खाली रहने के बाद उनकी नियुक्ति हुई। टाटा डिजिटल की ई-कॉमर्स योजनाओं के लिए बिगबास्केट मायने रखती है।

बिगबास्केट के मुख्य विपणन अधिकारी पारेख ने हाल में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि कंपनी साल के अंत तक अपने डार्क स्टोर की संख्या 700 से बढ़ाकर 900 करने की योजना बना रही है क्योंकि वह ​क्विक कॉमर्स का विस्तार कर रही है।

First Published - September 2, 2025 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट