बिगबास्केट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने आज उन खबरों को खारिज कर दिया कि ऑनलाइन किराना कंपनी के संस्थापक उत्तराधिकार योजना को लेकर निदेशक मंडल के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने इससे भी इनकार किया कि कंपनी में किसी नए सीईओ की नियुक्ति की योजना है।
मेनन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि संस्थापकों के अनुबंधों में ऐसी कोई समय-सीमा नहीं है जिसके तहत उन्हें प्रबंधन की भूमिकाओं से हटना पड़े। मेनन ने कहा, ‘बिगबास्केट के लिए सीईओ की नियुक्ति की कोई योजना नहीं है। इस तरह की कोई खोज शुरू नहीं की गई है।’
मेनन, अभिनय चौधरी, विपुल पारेख, वीएस सुधाकर और वीएस रमेश ने साल 2011 में बिगबास्केट की स्थापना की थी। चौधरी ने साल 2021 में टाटा संस द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी छोड़ दी थी। सुधाकर ने इस साल की शुरुआत में कंपनी छोड़ी।
बिगबास्केट का संचालन करने वाली कंपनी टाटा डिजिटल में वरिष्ठ स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन देखा गया है। उसने हाल में साजित शिवनंदन को अपना नया सीईओ नियुक्त करने का ऐलान किया जो 1 सितंबर से प्रभावी होना था। सीईओ का पद तीन महीने तक खाली रहने के बाद उनकी नियुक्ति हुई। टाटा डिजिटल की ई-कॉमर्स योजनाओं के लिए बिगबास्केट मायने रखती है।
बिगबास्केट के मुख्य विपणन अधिकारी पारेख ने हाल में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि कंपनी साल के अंत तक अपने डार्क स्टोर की संख्या 700 से बढ़ाकर 900 करने की योजना बना रही है क्योंकि वह क्विक कॉमर्स का विस्तार कर रही है।