कंपनियां

Q4 नतीजों के साथ Nifty 500 कंपनी करेगी डिविडेंड का ऐलान, तारीख हुई तय

डॉ लाल पैथलैब्स डिविडेंड न्यूज़: 25 अप्रैल को बोर्ड बैठक, तिमाही नतीजे और फाइनल डिविडेंड पर फैसला संभव

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 18, 2025 | 4:25 PM IST

डायग्नोस्टिक कंपनी डॉ लाल पैथलैब्स ने 18 अप्रैल को शेयर बाजार को बताया कि उसकी अगली बोर्ड मीटिंग 25 अप्रैल 2025 को होगी। इस बैठक में कंपनी मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों को मंजूरी दे सकती है। कंपनी ने बताया कि इस दिन बोर्ड मीटिंग में फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा। अगर बोर्ड मंजूरी देता है, तो यह फाइनल डिविडेंड 2024-25 के लिए होगा।

पिछले साल कितना डिविडेंड मिला था?

डॉ लाल पैथलैब्स ने जनवरी 2025 में तीसरा अंतरिम डिविडेंड 6 रुपये प्रति शेयर दिया था। उससे पहले साल 2024 में कंपनी ने कुल 4 बार डिविडेंड दिया था, जिनमें एक फाइनल डिविडेंड भी शामिल था। उस साल कुल मिलाकर 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिला था। वहीं 2023 में कंपनी ने एक फाइनल और एक अंतरिम डिविडेंड दिया था, दोनों 6-6 रुपये प्रति शेयर के थे।

Q3 नतीजे में 19% मुनाफा बढ़ा

जनवरी 2025 में जारी तिमाही नतीजों के मुताबिक, डॉ लाल पैथलैब्स का पिछली तिमाही में मुनाफा 19% बढ़कर 98 करोड़ रुपये पहुंच गया था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 82 करोड़ रुपये था। राजस्व (Revenue) भी बढ़कर 597 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 539 करोड़ रुपये था।

शेयर प्राइस में गिरावट

17 अप्रैल को डॉ लाल पैथलैब्स का शेयर 2.25% गिरकर 2708.80 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : April 18, 2025 | 4:21 PM IST