कंपनियां

NFRA ने LLP फर्मों के लिए विभिन्न ऑडिट स्टैंडर्ड को मंजूरी दी

NFRA ने इस महीने की शुरुआत में 40 लेखा परीक्षा मानकों (एसए) और गुणवत्ता प्रबंधन पर संबंधित मानकों (एसक्यूएम) को अंतिम रूप दिया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 25, 2024 | 9:17 PM IST

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) ने सोमवार को कहा कि उसने सीमित दायित्व भागीदारी (LLP) फर्मों के लिए विभिन्न लेखा-परीक्षा मानकों की सिफारिश करने का फैसला किया है। एक बयान के मुताबिक, कंपनियों के लेखा परीक्षा के लिए नियामक के हालिया मानक जरूरी बदलावों के आधार पर एलएलपी फर्मों की लेखा परीक्षा पर लागू होंगे।

NFRA ने इस महीने की शुरुआत में 40 लेखा परीक्षा मानकों (एसए) और गुणवत्ता प्रबंधन पर संबंधित मानकों (एसक्यूएम) को अंतिम रूप दिया था। नियामक ने 11-12 नवंबर को अपनी बैठक के दौरान 40 एसए और गुणवत्ता प्रबंधन पर संबंधित मानकों को मंजूरी दी थी। हालांकि, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्यों ने कुछ मानकों पर एतराज जताया था।

Also read: HUL का आइसक्रीम बिजनेस अलग कंपनी के रूप में होगा लिस्ट, बोर्ड से मंजूरी; कल स्टॉक पर रखें नजर

सोमवार को हुई बैठक में NFRA के आठ सदस्य शामिल हुए। इनमें से सात सदस्यों ने प्रस्तावों का समर्थन किया, जिनमें सीएजी, आरबीआई के प्रतिनिधि और दो स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल थे। बयान में कहा गया कि NFRA के चेयरपर्सन और दो पूर्णकालिक सदस्यों ने भी प्रस्तावों का समर्थन किया।

First Published : November 25, 2024 | 9:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)