जीवन बीमा में न्यू बिजनेस प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 6:35 PM IST

जनवरी में सुस्त वृद्धि के बाद फरवरी में कुल 24 जीवन बीमा कंपनियों के न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) में 21 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल फरवरी में जहां 18,533.19 करोड़ रुपये एनबीपी था, फरवरी 21 में यह बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपये हो गया है। सरकारी बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनबीपी 24 प्रतिशत बढ़कर 12,920.57 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,404.68 करोड़ रुपये था। यह अन्य महीनों की स्थिति से अलग है, जब एलआईसी के एनबीपी में गिरावट आ रही थी। जनवरी में एलआईसी का एनबीपी पिछले साल से 2 प्रतिशत कम हुआ था, जबकि दिसंबर में 15 प्रतिशत कम था। वहीं नवंबर में एनबीपी में 35 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई थी।
वहीं निजी बीमा कंपनियों का एनबीपी फरवरी में 16 प्रतिशत बढ़कर 9,504.64 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,128.51 करोड़ रुपये था। एनबीपी वह प्रीमियम होता है,जो किसी खास साल में नई पॉलिसी से मिलता है।
निजी कंपनियों में एसबीआई लाफ ने 60 प्रतिशत से ज्यादा, एचडीएफसी लाइफ ने 20 प्रतिशत, मैक्स लाइफ ने 30 प्रतिशत से ऊपर की वृद्धि दर्ज की है, जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एनबीपी में फरवरी में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है।
जनवरी मार्च तिमाही जीवन बीमा कंपनियों के लिए सबसे ज्यादा उत्पादक तिमाही होती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग कर बचाने के लिए पॉलिसी लेते हैं।
जुलाई से लगातार 4 महीने तक एनबीपी में वृद्धि के बाद नवंबर और दिसंबर में जीवन बीमा के एनबीपी में गिरावट आई थी। लेकिन जनवरी में इसमें फिर तेजी आई और इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। अब चालू वित्त वर्ष में एक महीने बचा है, ऐसे में कुल मिलाकर देखें तो एनबीपी में वृद्धि हुई है और यह पिछले वित्त वर्ष से 0.6 प्रतिशत ज्यादा है।

गैर जीवन बीमा प्रीमियम में 14 प्रतिशत बढ़ोतरी
गैर जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम फरवरी में 14 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल फरवरी के 13,805.82 करोड़ रुपये की तुलना मेंं यह बढ़कर 15,767.09 करोड़ रुपये हो गया है। प्रीमियम में जनवरी में 6.7 प्रतिशत, दिसंबर में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
गैर जीवन बीमा उद्योग में जनरल इंश्योरेंस करने वाले, एक स्वास्थ्य बीमा करने वाले और विशेषीकृत पीएसयू बीमा कर्ता शामिल होते हैं। फरवरी में जनरल इंश्योरेंस करने वालोंं का प्रीमियम संग्रह 9 प्रतिशत बढ़कर 13,159 करोड़ रुपे हो गया, जो पिछले साल समान महीने में 12,088.2 करोड़ रुपये था। वहीं एकल स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम मेंं सिर्फ 2 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई और यह 1,426.26 करोड़ रुपये रहा।
वहीं स्पेशलाइज्ड पीएसयू इंश्योरर्स एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड और एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेसन आफ इंडिया के प्रीमियम में फरवरी में 200 प्रतिशत से ज्यादा की जोरदार बढ़ोतरी हुई है और यह 1,181 करोड़ रुपये हो गया है। बीएस

First Published : March 9, 2021 | 12:13 AM IST