कंपनियां

नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन अप्रैल 2025 में, मई से घरेलू उड़ानें शुरू

बंसल ने कहा, 'अगले साल 17 अप्रैल को उद्घाटन होने के बाद हमें सुरक्षा और हवाई अड्डे की अन्य जरूरी प्रक्रियाओं के लिए करीब चार हफ्ते लगेंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 29, 2024 | 10:43 PM IST

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनमायल) का उद्घाटन अगले साल अप्रैल में होगा और उसके एक महीने बाद मई से वहां वाणिज्यिक संचालन शुरू किया जाएगा। यह जानकारी आज अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के एक अधिकारी ने दी। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी अरुण बंसल ने कहा, ‘निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय परिचालन अगले साल जुलाई में शुरू किया जाएगा।’

बंसल ने कहा, ‘अगले साल 17 अप्रैल को उद्घाटन होने के बाद हमें सुरक्षा और हवाई अड्डे की अन्य जरूरी प्रक्रियाओं के लिए करीब चार हफ्ते लगेंगे। इसलिए हम घरेलू परिचालन के लिए मई के दूसरे पखवाड़े की उम्मीद कर रहे हैं।’

एनमायल पर रविवार को एक वाणिज्यिक विमान के उतरने के बाद बंसल ने संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। इस निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर पहली बार कोई यात्री विमान उतरा था। इंडिगो का ए320 6ई 9165 विमान दोपहर 1.32 बजे नवी मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा। हालांकि, उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। विमान ने दोपहर करीब 12.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से उड़ान भरी थी।

बंसल ने कहा, ‘आज पहली बार विमान उतरा। अब हमें डीजीसीए से औपचारिक एरोड्रम लाइसेंस से लेना होगा।’

First Published : December 29, 2024 | 10:43 PM IST