आज उतर आएगी नैनो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:50 PM IST

नैनो के इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं क्योंकि कुछ घंटों बाद मुंबई में नैनो को बाजार में उतार दिया जाएगा। इसे रूबरू कराने के लिए टाटा  मोटर्स ने तैयारियां भी जश्न की तरह की हैं। सूत्रों के मुताबिक इस पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे।
कैसी हैं लॉन्च की तैयारियां?
टाटा मोटर्स मुंबई के मरीन ड्राइव में पारसी जिमखाना के मंच पर दिन छिपे पेश की जाएगी। इसके लिए चुनिंदा लोगों को आमंत्रण भेजकर बुलाया जा रहा है। इसलिए भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है। इसके लिए खास टास्क फोर्स तैनात की जा रही है।
कितने होंगे मेहमान?
कंपनी ने तकरीबन 1,000 मेहमान बुलाए हैं। उनके अलावा लगभग 100 मीडियाकर्मियों के भी इस मौके पर मौजूद रहने की संभावना है।
कितना होगा खर्च?
कंपनी इस लॉन्च पर 1.5 से 2.5 करोड़ रुपये तक की रकम खर्च कर रही है। मेहमानों और कंपनी अधिकारियों की कार खड़ी करने के लिए जो पार्किंग ली गई है, उसका किराया ही 30 लाख रुपये होगा।
क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम?
कंपनी ने सुरक्षा एजेंसी की सेवाएं लेने के साथ 30 बाउंसर भी रखे हैं। 200 पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे।

First Published : March 23, 2009 | 12:06 PM IST