नाल्को को हुआ 33 फीसदी का शुद्ध घाटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:16 PM IST

नैशनल अल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) ने 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तिमाही में 220 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुनाफे 329.4 करोड़ रुपये से 33.38 फीसदी कम है।
कंपनी की कुल आय में भी 7.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मौजूदा तिमाही में कंपनी ने 1149.2 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1247.2 करोड़ रुपये थी।

First Published : January 28, 2009 | 2:55 PM IST