कंपनियां

myTVS करेगी विदेशों में विस्तार, अफ्रीका और यूरोप पर नजर

मायटीवीएस अब अफ्रीका और यूरोप में अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 27, 2025 | 9:11 AM IST

टीवीएस मोबिलिटी समूह की इकाई मल्टी-ब्रांड आफ्टरमार्केट चेन मायटीवीएस ने बुधवार को कहा कि वह अपने विदेशी विस्तार के हिस्से के रूप में अफ्रीका और यूरोप जैसे बाजारों में वाणिज्यिक पेशकश पर विचार कर रही है। मायटीवीएस ने 2027 तक 2,500 मल्टी-ब्रांड सेवा नेटवर्क बनाने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। फिलहाल इसकी संख्या 1,200 है।

कंपनी यह कवायद तब कर रही है जब उसने 5.2 करोड़ कार सेवा सदस्यता में से 1 करोड़ सक्रिय सेवा सदस्यता हासिल की है। विदेशी की योजना कंपनी द्वारा नवंबर की शुरुआत में ट्रांसगार्ड समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद आई हैं जिसका उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में वाहन, विमानन और आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्रों को बदलना है। मायटीवीएस के प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवास राघवन ने कहा, ‘हम जल्द ही अफ्रीका और यूरोप में वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेंगे। हमारे लिए, अफ्रीका और पश्चिम एशिया फोकस बाजार हैं।’

कुल मल्टी-ब्रांड सेवा नेटवर्क में से यह पहले से ही केंद्रों के एक बड़े हिस्से में इलेक्ट्रिक सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने सर्विस बाजार में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हमारे पास 1 करोड़ सक्रिय सेवा सबस्क्रिप्शन हैं।

First Published : November 27, 2025 | 9:11 AM IST