मीडिया जगत के जाने-माने रुपर्ट मर्डोक की योजना, सकाल समूह के मराठी समाचार चैनल साम टीवी में 20 से 26 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की है। यह चैनल 15 अगस्त से प्रसारित होने वाला है।
यह मर्डोक की भारतीय मीडिया जगत के 6 क्षेत्रीय चैनलों में एक वर्ष में 400 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना का ही एक हिस्सा है। मर्डोक की योजना सकाल समूह के साथ ही प्रिंट मीडिया में कदम रखने की भी है।
ऑस्ट्रेलियाई अरबपति मर्डोक ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी फिलहाल किसी भी समाचारपत्र में निवेश की कोई योजना नहीं है, क्योंकि अभी मीडिया में विदेशी निवेश पर 26 फीसदी की ही मंजूरी दी गई है। सूत्रों का कहना है कि मर्डोक की नजर एशियन वॉल स्ट्रीट जरनल और टेबालॉयड दी सन लॉन्च करने की है, जिसके लिए उनकी कंपनी न्यूज कॉर्पोरेशन अन्य संयुक्त उपक्रमों के लिए भागीदार ढूंढ़ रही है।
मर्डोक और सकाल समूह कोरियाई नेटवर्क सीजे के साथ मिलकर एक होम शॉपिंग चैनल लॉन्च करने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में हैं। इस मामले से जुड़े सूत्र के अनुसार न्यूज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी (रुपर्ट मर्डोक)सकाल समूह के निदेशक अभिजीत पवार से हाल ही में मिले थे। सूत्रों के अनुसार, ‘दोनों कंपनियां प्रिंट मीडिया में गंभीर भूमिका निभाने की कोशिश में हैं।’ पवार ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। पवार परिवार केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पावर के काफी करीबी हैं।
इस मामले से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि सकाल समूह के साथ हिस्सेदारी खरीद का यह करार दिसंबर तक लटक सकता है, क्योंकि फिलहाल मर्डोक का कोलकाता की एबीपी प्राइवेट लिमिटेड के साथ गैर-प्रतिस्पर्धा करार है, जो दिसंबर में खत्म होगा। मर्डोक की न्यूज कॉर्पोरेशन स्वामित्व वाले स्टार समूह ने 2003 में एक संयुक्त उपक्रम कंपनी मीडिया कंटेंट ऐंड कम्युनिकेशंस सर्विसेज इंडिया (एमसीसीएस)बनाई थी। एबीपी की इस कंपनी में 74 प्रतिशत और स्टार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस उपक्रम के तहत क्षेत्रीय चैनल जैसे कि बंगाली समाचार चैनल स्टार आनंद, मराठी समाचार चैनल स्टार मझा आदि लॉन्च किए गए थे।
इसी दौरान, स्टार बालाजी टेलीफिल्म्स संयुक्त उपक्रम जो अप्रैल 2007 में क्षेत्रीय आम मनोरंजन चैनल लॉन्च करने के लिए बनाया गया था, को जल्द खत्म किया जाएगा। बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़े एक सूत्र का कहना है, ‘यह संयुक्त उपक्रम मुश्किल दौर में है, लेकिन इसकी स्थिति 10-15 दिनों में साफ-साफ पता चलेगी।’ इस संयुक्त उपक्रम में 51 फीसद हिस्सेदारी वाले स्टार की बालाजी टेलीफिल्म्स में एशियन ब्रॉडकास्टिंग के जरिये 25.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे समूह बेचने पर विचार कर रहा है।