facebookmetapixel
Editorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहा

मुद्रा जोड़ रही है धागे-धागे से अपना कारोबार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:41 AM IST

रेडीमेड परिधान निर्माता कंपनी मुद्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड सिलवासा में एक नई स्पैनडेक्स धागा परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है। इस परियोजना पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की योजना है।


30 लाख मीटर प्रति महीने की क्षमता की इस परियोजना से न केवल मौजूदा क्षमता स्तर 20 लाख मीटर को बढ़ा कर 50 लाख मीटर प्रति महीने करने में मदद मिलेगी बल्कि कंपनी अंदरूनी कपड़ों, महिला परिधानों आदि के उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश बढ़ेगा जिनका भारत आयात करता रहा है।

भारत में तकरीबन 12,000 टन स्पैनडेक्स धागे की खपत होती है। इसका घरेलू उत्पादन नहीं के बराबर है और इसलिए चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से इसका आयात किया जाता है। कंपनी इस परियोजना के लिए कोष की व्यवस्था करने के लिए वित्तीय भागीदार की तलाश कर रही है।

कंपनी ने पहले विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी)  के जरिये तकरीबन 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। लेकिन शेयर बाजार में हालिया मंदी को देखते हुए अब यह 200 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक भागीदार की तलाश कर रही है। 64 करोड़ रुपये की राशि ऋण के जरिये जुटाई जाएगी वहीं 36 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रवर्तकों की ओर से की जाएगी।

इस परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी और संयंत्र एवं मशीनरी को जापान की ‘मित्सुबिशी रेयोन इंजीनियरिंग’ (एमआरई) के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया जा चुका है। कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक मुरारीलाल अग्रवाल कहते हैं, ‘हम बड़ी संख्या में निवेशकों से बात कर रहे हैं, लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

एमआरई के साथ बातचीत लगभग निर्णायक दौर में पहुंच गई है।’ उन्होंने बताया कि मुद्रा इस परियोजना को 2009 के अंत तक शुरू करना चाहती है। कंपनी वैश्विक बाजारों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और जर्मनी में अपने रिटेल फ्रेंचाइजी खोलने जा रही है।

First Published - June 4, 2008 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट