कंपनियां

MSCI ग्लोबल इंडेक्स: Adani को एक और झटका, मई रिव्यू में दो कंपनियां हुई इंडेक्स से बाहर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 12, 2023 | 9:07 AM IST

अदाणी समूह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। MSCI (Morgan Stanley Capital International) ने अब अदाणी समूह की दो कंपनियों अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड(Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड(Adani Total Gas) को मई रिव्यु में MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर कर दिया है। ये फैसला 31 मई को ट्रेडिंग के समाप्त होने के बाद प्रभावी होगा।

बीते कई दिनों से लगातार गिर रहे कंपनी के शेयर

Adani Transmission का शेयर गुरुवार को 3 फीसदी बढ़कर 917 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी टूटा है। वहीं एक महीने का आंकड़ा देखें तो शेयर में 12 फीसदी की गिरावट है।

Adani Total Gas का शेयर गुरुवार को 2 फीसदी बढ़कर 855 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी टूटा है। वहीं एक महीने में 12 फीसदी टूटा है। एक साल में 63 फीसदी की गिरावट आई है, हालांकि, तीन साल में शेयर ने 700 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो अदाणी टोटल गैस के शेयर में 9 करोड़ अमेरिकी डॉलर करीब 730 करोड़ रुपये की बिकवाली हो सकती है। वहीं, Adani Transmission के शेयर में बड़ी बिकवाली हो सकती है. यहां करीब 1050 करोड़ रुपये की बिकवाली हो सकती है।

First Published : May 12, 2023 | 9:07 AM IST