मिसेज वेक्टर्स आईपीओ को मिले 11.4 गुना आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 10:58 AM IST

मिसेज वेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज के 540 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को दूसरे दिन बुधवार को 11.4 गुना आवेदन मिले। कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 30 गुना आवेदन मिले जबकि खुदरा निवेशक की श्रेणी में 16.4 गुना। उधर, धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 8.6 गुना और संस्थागत निवेशकोंं की श्रेणी में 4.7 गुना आवेदन मिले। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों को 162 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए। एंकर निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स इंडिया, एसबीआई म्युचुअल फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।
मिसेज वेक्टर्स ने आईपीओ का कीमत दायरा 286 से 288 रुपये प्रति शेयर रखा है। इस इश्यू में 40 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाना और चार निवेशकों की तरफ से 500 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री शामिल है।
कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,700 करोड़ रुपये होगा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल बिस्कुट के लिए नई प्रॉडक्शन लाइन बनाने में करेगी। कंपनी कुकीज, क्रीम्स, क्रैकर्स, डायजेस्टिव व ग्लूकोज का विनिर्माण व विपणन मिसेज वेक्टर्स क्रीमिका के नाम से करती है।

First Published : December 16, 2020 | 11:10 PM IST