facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

MRF Q3 Result: एमआरएफ का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, डिविडेंड का भी किया ऐलान

MRF Q3 Result: टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 509.71 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- February 09, 2024 | 3:28 PM IST
टायर कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरा, 194 रुपये के डिविडेंट का किया ऐलान, MRF Q4 results: Tire company's net profit fell by 7.6 percent, declared dividend of Rs 194
MRF Limited Q3 Result

MRF Q3 Result: टायर निर्माता एमआरएफ (MRF) ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 509.71 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही की तुलना में तीन गुना अधिक है।

बता दें कि कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 174.83 करोड़ रुपये था।

एमआरएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,685.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 428.29 करोड़ रुपये था।

नियामक फाइलिंग के अनुसार, वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 9.3 प्रतिशत बढ़कर 6,047.8 करोड़ रुपये हो गया।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर (नौ महीने की) अवधि के लिए में एकीकृत लाभ बढ़कर 1,685.12 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 428.29 करोड़ रुपये था।

यह पढ़ें: दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों से Zomato के शेयर में 5% की तेजी, पिछले दो महीनों में 28 फीसदी चढ़ा

कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 6,240.08 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में यह 5,715.91 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-दिसंबर अवधि में कुल आय 19,042.88 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में यह 17,349.66 करोड़ रुपये थी।

निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर (30 प्रतिशत) का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया गया।

इस दूसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान चार मार्च 2024 को या उसके बाद किया जाएगा।

-भाषा इनपुट के साथ

First Published - February 9, 2024 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट