कंपनियां

Adani समूह के और शेयर लोन की सुरक्षा के लिए गिरवी रखे गए

Published by
भाषा
Last Updated- March 09, 2023 | 4:54 PM IST

अदाणी समूह की कंपनियों के और शेयर कंपनी की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए लोन की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए हैं। एक न्यासी ने यह गुरुवार को यह जानकारी दी।

एसबीआईकैप न्यासी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के और 0.99 फीसदी शेयर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रख दिए गए हैं। अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के अतिरिक्त 0.76 फीसदी शेयर बैंकों में गिरवी रखे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इकाई एसबीआईकैप ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने कितना कर्ज लिया है, जिसके लिए शेयर गिरवी रखे गए हैं। हालिया घटनाक्रम के बाद, एसबीआईकैप के पास अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो फीसदी शेयर गिरवी हो गए हैं।

अदाणी ट्रांसमिशन के मामले में यह आंकड़ा 1.32 फीसदी है। इससे पहले सात मार्च को अदाणी समूह ने कहा था कि उसने 7,374 करोड़ रुपये का ऋण चुका दिया है।

First Published : March 9, 2023 | 4:54 PM IST