कंपनियां

Adani Group के फाइनेंशियल स्ट्रेंथ का आकलन कर रही है Moody’s

Published by
भाषा
Last Updated- February 03, 2023 | 3:18 PM IST

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ (Hindenburg Research) की रिपोर्ट जारी होने के बाद अदाणी समूह (Adani Group) कंपनियों के शेयर मूल्य में आई बड़ी गिरावट के मद्देनजर इन कंपनियों के पास नकदी की स्थिति समेत उनकी वित्तीय मजबूती या जुझारू क्षमता का आकलन कर रही है।

मूडीज ने कहा, ‘‘इन प्रतिकूल घटनाक्रमों की वजह से समूह की निवेश या अगले एक-दो साल में परिपक्व हो रहे ऋण के पुनर्वित्त के लिए पूंजी जुटाने की क्षमता घटेगी। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

कंपनी के इस आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिराावट आ रही है। अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए आरोपों को खारिज किया है।

First Published : February 3, 2023 | 3:10 PM IST