विनिर्माण के लिए औद्योगिक बिजनेस टु बिजनेस स्टार्टअप मोगलिक्स ने हालिया दौर के वित्त पोषण के बाद 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन को पार कर लिया है। कंपनी अब वैश्विक बाजारों में विस्तार की योजना बना रही है। कोविड वैश्विक महामारी के बीच ऐसा करने वाली मोगलिक्स पहली भारतीय बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है। नोएडा की यह कंपनी पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और बांग्लादेश, श्रीलंका एवं नेपाल जैसे बाजारों को भुनाने की योजना बना रही है।
मोगलिक्स के संस्थापक एवं सीईओ राहुल गर्ग ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमारी नजर उभरते बाजारों पर है। हमने देखा है कि हमारा मॉडल अधिकतर उभरते बाजारों के लिए उपयुक्त है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसी साल शुरुआत करेंगे।’
