बैंक प्रमुखों के साथ मोदी की बैठक आज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्याधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कोविड-19 महामारी के बाद प्रधानमंत्री पहली बार वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। एक बैंक अधिकारी ने कहा कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
एक अन्य बैंक अधिकारी ने नाम न दिए जाने की शर्त पर कहा, ‘बैठक का एजेंडा अभी नहीं भेजा गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था में नकदी के प्रवाह, खासकर सूक्ष्म, मझोले व लघु उद्यमों (एमएसएमई) की स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही वह सरकार के कोविड-19 पैकेज की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे।’ 
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए सरकार की ओर से की गई घोषणाएं वित्तीय संस्थानों के मदद से ही मूर्त रूप लेंगी और प्रधानमंत्री जानना चाहते हैं कि कर्जदाताओं की क्या राय है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के भी शामिल होने की उम्मीद है।
प्रमुख सरकारी बैंकों के अलावा कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों जैसे कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडियन बैंक एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी बुधवार को होने वाली बैठक में भाग ले सकते हैं।
इसके पहले जून में सीतारमण ने सरकारी व निजी बैंको और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ अलग अलग बैठकें की थीं।  वित्त मंत्री ने इस विषय पर चर्चा की थी कि 3 लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को एमएसएमई क्षेत्र में प्रभावी तरीके से कैसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने सरकारी बैंकों से यह भी अनुरोध किया था कि बेहतर ब्याज दर लगाएं।
सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कंपनियों से अनुरोध किया था कि वे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए बैंकों से इतर स्रोतों से धन जुटाने पर विचार करें।

First Published : July 28, 2020 | 11:40 PM IST