facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

एप्पल से मुकाबले को तैयार मोबाइल फोन कंपनियां

Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 PM IST

दुनिया भर में एप्पल के 3जी आईफोन को लेकर लोगों की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है।


नोकिया, मोटोरोला और सोनी एरिक्सन भी भारत में टच स्क्रीन और म्युजिक फोन लाने की योजना बना रही है। कंपनियां यह योजना भारतीय बाजार में सितंबर में लॉन्च होने वाले एप्पल आईफोन के कारण बना रही हैं।

हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों ने अभी से अपने टच स्क्रीन और म्युजिक फोन बाजार में पेश कर दिए हैं, जिससे भारत में इस एप्पल 3जी आईफोन को चुनौती मिलने की संभावना है। भारत में स्मार्ट फोन बेचने वाली अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारत में आरओकेआर ई8 लॉन्च किया है।

दरअसल यह एक और फोन है जो एक टच के साथ ही म्युजिक फोन बन जाता है। इसमें आईपोड की तरह फास्ट स्क्रोल नैविगेशन व्हील भी है। कंपनी ने इससे पहले टच स्क्रीन फोन की शृंखला में मोटामिंग ए1200 और मोटो आरओकेआर ई6 भी लॉन्च किया था।

मोटोरोला मोबाइल डिवाइसेस के वरिष्ठ निदेशक, सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन (भारत और दक्षिणी-पश्चिमी एशिया) लॉयड मथियास ने कहा, ‘मोबाइल फोन से लोग फोन करने और मैसेज करने के अलावा अब म्युजिक भी सुनते हैं, फोटो भी खींचते हैं। जिस कारण हमारे लिए भी मोबाइल फोन के जरिए लोगों को  यह सब सुविधाएं मुहैया कराना जरूरी हो गया है। अब मोबाइल सिर्फ लाइफस्टाइल उत्पाद नहीं रहकर लोगों की जरूरत बन गया है।’

सोनी एरिक्सन भी भारत हाई एंड श्रेणी में कई नए मॉडल पेश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एक्सपेरिया श्रृंखला के तहत एक्स1 आई (टच स्क्रीन और क्वटी कीबोर्ड सुविधा और जीपीएस फीचर्स के साथ), डब्ल्यू980 आई (वॉकमैन शृंखला) और साइबर शॉट शृंखला में सी905 आई (8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ) भारतीय बाजार में उतारे हैं। सोनी एरिक्सन मोबाइल कम्युनिकेशंस इंडिया के महा प्रबंधक सुधीन माथुर ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि इन नए मॉडलों की मदद से हम भारतीय बाजार में शीर्ष तीन मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगे।’

उन्होंने बताया कि मोबाइल कम्युनिकेशन अब इंफोटेनमेंट बन गया है। इसलिए अब स्मार्ट फोन, म्युजिक फोन और कैमरा फोन की मांग में भी इजाफा हुआ है। बुनियादी फोन सुविधाओं के अलावा मूल्य संवर्धित सेवाओं का बाजार भी काफी बड़ा है। हमारा मानना है कि भारत में 3जी स्पेक्ट्रम आने के बाद 3जी सुविधओं वाले फोन की मांग बढ़ेगी। वैश्विक बाजार में लगभग 40 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी वाली कंपनी नोकिया भी जलद ही बाजार में टच स्क्रीन सुविधा वाले फोन उतारने की तैयारी कर रही है। साल 2007 में कंपनी ने दुनिया भर में 6 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल फोन बेचे थे।

नोकिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईफोन बहुत ही जबरदस्त फोन है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बाकी कंपनियां भी हमारी तरह मल्टीमीडिया फोन ला रही है। हमारा मानना है कि सिर्फ एमपी3 सुविधा और कैमरे वाले फोन जल्द ही हाशिए पर आ जाएंगे और बाजार में कई सारे फीचर्स वाले फोन की मांग होगी।’ सैमसंग भी अपने टच स्क्रीन मोबाइल फोन एससीएच-एम800 और सैमसंग एफ700 के जरिए एप्पल के आईफोन से मुकाबले की तैयारी कर रही है। देश में जीएसएम सेवा प्रदाता कंपनियां – वोडाफोन एस्सार और भारती एयरटेल मिलकर भारत में इस साल सितंबर में आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।

First Published - July 23, 2008 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट