अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बीते तीन वर्षों के दौरान पुणे में 848 करोड़ रुपये के भूखंड खरीदे हैं। स्क्वॉयर यार्ड्स के मुताबिक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समूह ने हाल में पुणे के हिंजेवाडी क्षेत्र में 520 करोड़ रुपये में 16.4 एकड़ जमीन खरीदी है। इससे पहले साल 2022 में कंपनी ने पुणे की औद्योगिक टाउनशिप पिंपरी चिंचवड में 328 करोड़ रुपये में 25 एकड़ प्लॉट का खरीदा था।
पंजीकरण दस्तावेज के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की भारतीय इकाई माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के प्रमुख आईटी केंद्रों में से एक पुणे के हिंजेवाडी में 16.4 एकड़ (66,414.5 वर्ग मीटर के बराबर) जमीन का अधिग्रहण किया है। इस लेनदेन का इस साल अगस्त में पंजीकरण हुआ है और इसमें इंडो ग्लोबल इन्फोटेक सिटी एलएलपी से जमीन की खरीद शामिल है। इस सौदे में 31.18 करोड़ रुपये के स्टाम्प शुल्क का भुगतान किया गया है। दस्तावेज में कहा गया है कि डीड को 6 सितंबर को उप रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत कराया गया।
इसके अलावा इस साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने हैदराबाद में 267 करोड़ रुपये में 48 एकड़ जमीन खरीदी थी। प्रॉपटेक प्लेटफॉर्म स्क्वॉयर यार्ड्स के मुताबिक पुणे और हैदराबाद के दोनों सौदे माइक्रोसॉफ्ट की भारत में विस्तार की रणनीति के अनुरूप है। कंपनी के डेटा केंद्रों में पहले से ही पुणे, मुंबई और चेन्नई शामिल है जो प्रमुख बाजारों में इसकी मौजूदगी दर्शाती है।
इसके अलावा, साल 2024 की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में प्रमुख कौशल पहल की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य साल 2025 तक 20 लाख लोगों को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और डिजिटल कौशल सिखाने का है।
फिलहाल, कंपनी के भारत में 23 हजार कर्मचारी है जो बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में कार्यरत हैं। ये टीम सेल्स, मार्केटिंग, रिसर्च, डेवलमेपेंट और ग्राहक सहायता जैसे विभिन्न कारोबारों में मदद करती हैं।