कंपनियां

MG Motor की बिक्री मई में पांच प्रतिशत घटी

MG Motor ने शनिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 01, 2024 | 2:20 PM IST

एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 4,769 इकाई रह गई है। कंपनी ने पिछले साल मई में 5,006 वाहनों की बिक्री की थी।

वाहन कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कंपनी की कुल वाहन बिक्री में इस खंड की हिस्सेदारी 36 प्रतिशत रही।

First Published : June 1, 2024 | 2:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)