facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Macrotech Developers के नेट कर्ज में कमी, मार्च तक घटाकर 6,000 करोड़ रुपये पर लाने का लक्ष्य: एमडी

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 6,890 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 6,000 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- November 26, 2023 | 4:43 PM IST
Real estate investment trust

रियल एस्टेट फर्म Macrotech Developers ने अपने नेट कर्ज को अगले साल मार्च तक घटाकर 6,000 करोड़ रुपये पर लाने का लक्ष्य तय किया है। सितंबर 2023 के अंत में यह आंकड़ा 6,730 करोड़ रुपये था।

लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत संपत्ति कारोबार करने वाला मैक्रोटेक डेवलपर्स मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु के बाजारों में मौजूद है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हमने अपना शुद्ध कर्ज लगभग 540 करोड़ रुपये घटाकर 6,730 करोड़ रुपये कर लिया है। हमारा लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्ज को 6,000 करोड़ रुपये से कम करना होगा।”

उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य शुद्ध ऋण को परिचालन नकदी प्रवाह से नीचे रखना है, जिसके 2023-24 के अंत में 6,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान सभी महत्वपूर्ण मापकों – बिक्री बुकिंग, बिक्री के बदले ग्राहकों से कोष का संग्रह और व्यवसाय विकास के लिए नए भूखंडों के अधिग्रहण – पर मजबूत प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, “एक व्यवसाय के रूप में हमारा ध्यान स्थिर और पूर्वानुमानित वृद्धि दर्ज करने पर है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही से पता चलता है कि हम निरंतरता के साथ ऐसा कर रहे हैं। हमने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बिक्री पुर्वानुमान का 48 प्रतिशत और अपने व्यवसाय विकास पूर्वानुमान का 80 प्रतिशत हासिल कर लिया है। हमारा कर-पूर्व लाभ मार्जिन 30 प्रतिशत पर मजबूत बना हुआ है।”

परिचालन के मोर्चे पर मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 6,890 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 6,000 करोड़ रुपये थी।

First Published - November 26, 2023 | 4:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट