कंपनियां

CPRL का बड़ा एलान, 245 से 600 हो जाएंगे मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां

कंपनी की छोटे-छोटे प्रारूप वाले स्टोरों के साथ टियर-3 और उससे छोटे कस्बों में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने की भी योजना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 27, 2025 | 8:13 PM IST

भारत में उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों के लिए मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां के लिए मास्टर फ्रेंचाइजर कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (CPRL) ने नेटवर्क विस्तार के लिए अगले तीन से चार वर्षों में 1,280.7 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बनाई है।

MMG ग्रुप और CPRL के वाइस चेयरमैन अनंत अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की योजना इस साल के अंत तक स्टोर की संख्या मौजूदा 245 से बढ़ाकर 300 करने और फिर अगले 3-4 वर्षों में इसे दोगुना करने की है। इसके अलावा सीपीआरएल मैककैफे का भी विस्तार कर रहा है, जो मैकडॉनल्ड्स का कैफे ब्रांड है। इसके वर्तमान में 125 आउटलेट हैं और इस साल के अंत तक इसकी संख्या 200 हो जाएगी।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में होगा बड़ा हलचल, कई कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस शेयर; देखें पूरी लिस्ट

अग्रवाल ने कहा कि छोटे-छोटे प्रारूप वाले स्टोरों के साथ टियर-3 और उससे छोटे कस्बों में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने की भी योजना है। हमारे पास वृद्धि के लिए बहुत आक्रामक योजनाएँ हैं। मुझे लगता है कि संभावनाएं और अवसर बहुत बड़े हैं। इसलिए इस साल तक हमारे पास 300 से ज्यादा स्टोर होने चाहिए और हम अगले तीन से चार सालों में इस संख्या को दोगुना से ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। 2030 तक स्टोर की संख्या 500 से 600 के बीच होनी चाहिए।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

हर दिन 9 लाख कप चाय बेचती है ये कंपनी, अब IPO लाने की कर रही तैयारी; 300 नए स्टोर खोलने की योजना

 

First Published : April 27, 2025 | 8:04 PM IST