आरआईएल का एमकैप 16 लाख करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:42 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को कारोबार बंद होने के समय 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 2,525.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.85 फीसदी के उछाल से 2,529 रुपये तक गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 2,524.45 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,00,836.18 करोड़ रुपये था। 

First Published : September 27, 2021 | 11:52 PM IST