कंपनियां

घरेलू मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए सुजूकी मोटर को 1 करोड़ 23 लाख शेयर जारी करेगी मारुति

कंपनी ने कहा कि इश्यू 10,420.85 रुपये ($125.21) प्रति शेयर पर होगा।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 17, 2023 | 1:32 PM IST

सेल के हिसाब से देश की टॉप कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने मंगलवार को कहा कि वह जापानी वाहन निर्माता से लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खरीदने के लिए भुगतान के रूप में सुजुकी मोटर को 1 करोड़ 23 लाख शेयर जारी करेगी।

कंपनी ने कहा कि इश्यू 10,420.85 रुपये ($125.21) प्रति शेयर पर होगा।

यह पहली बार है कि जुलाई में अधिग्रहण योजना की घोषणा करने वाली मारुति ने पश्चिमी राज्य गुजरात में प्लांट के लिए मूल्य का खुलासा किया है।

मारुति 1 करोड़ 23 लाख प्रेफरेस शेयर 10,420.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करेगी, जो सोमवार को स्टॉक के बंद भाव से 2.7 प्रतिशत की छूट है। सोमवार को कंपनी के शेयर में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

शेयर इश्यू से मारुति में सुजुकी की हिस्सेदारी मौजूदा 56.48 फीसदी से बढ़कर 58.19 फीसदी हो जाएगी, जो मोटे तौर पर अगस्त में कंपनी के अनुमान के अनुरूप है।

2014 से सुजुकी ने मारुति के लिए कार बनाने वाले प्लांट में करीब 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। प्लांट ने 2017 में परिचालन शुरू किया और इसकी वार्षिक क्षमता 750,000 इकाइयों की है।

शेयरधारकों की मंजूरी के लिए मतदान बुधवार से शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा। इस अधिग्रहण के बाद सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) उसकी (एमएसआई) पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

मारुति ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि प्लांट का पूर्ण स्वामित्व उसे इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) सहित उत्पादन पर बेहतर पकड़ देगा और मांग में बदलाव के अनुसार उत्पादन को समायोजित करने में मदद करेगा।

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पेश करने वाली कंपनी की पहली EV का निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा। इसकी 2030 तक छह EV मॉडल बनाने की योजना है, जिनमें से प्रत्येक का उत्पादन प्लांट में किया जाएगा।

इस खबर के बाद मारुति के शेयरों में 1.3 फीसदी की गिरावट आई, लेकिन आखिरी कारोबार में यह 10,635 रुपये पर बंद हुआ। 31 जुलाई को मारुति द्वारा अपने तिमाही नतीजों के साथ सौदे की घोषणा के बाद से कंपनी के शेयर में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

First Published : October 17, 2023 | 11:22 AM IST