facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

सुजूकी का गुजरात प्लांट खरीदेगी मारुति

उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सुजूकी का गुजरात कारखाना खरीदने का किया निर्णय

Last Updated- July 31, 2023 | 10:29 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया अपनी प्रवर्तक कंपनी सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन का गुजरात संयंत्र खरीदने जा रही है। कंपनी ने यह घोषणा करते हुए आज बताया कि इसका मकसद उत्पादन क्षमता और आपूर्ति श्रृंखला को पहले से दुरुस्त करना है।

मारुति सुजूकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, ‘इसे कैसे लिया जाएगा और किस रूप में लिया जाएगा, अभी इस पर फैसला बाकी है। इस बारे में निर्णय के लिए अगले सात दिनों में बोर्ड की एक और बैठक होगी। इस सौदे से उत्पादन, लागत या मुनाफे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’

मारुति को 31 मार्च, 2024 तक यह सौदा पूरा होने की उम्मीद है। यह संयंत्र गुजरात के हंसलपुर ​में है, जिसे सुजूकी मोटर की सहायक इकाई सुजूकी मोटर गुजरात प्रा. लि. (एसएमजी) चला रही है। एसएमजी ठेके पर मारुति के लिए बलेनो, ​स्विफ्ट, डिजायर और फ्रॉन्क्स बनाती है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच 2015 में समझौता हुआ था।

Also read: India GDP: 2030 तक बढ़ जाएगी हर भारतीय की कमाई, गुजरात बनेगा नंबर 1: रिपोर्ट

भार्गव ने कहा, ‘ठेके पर विनिर्माण का समझौता 8-9 साल सही से चला। उसके बाद कार उद्योग की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। मारुति सुजूकी सालाना करीब 20 लाख कार बना सकती है और आपको पता ही है कि हम 2030-31 तक सालाना 40 लाख कार उत्पादन क्षमता की दिशा में बढ़ रहे हैं।’ फिलहाल मारुति सुजकी की सालाना उत्पादन क्षमता सालाना 22.5 लाख कार है, जिसमें करीब 7.50 लाख कार हंसलपुर कारखाने में बनाई जाती हैं।

भार्गव ने कहा, ‘हम कार्बन उर्त्सजन कम करना चाहते हैं और इसके लिए हम भारत में उपलब्ध वि​भिन्न तकनीकों पर विचार कर रहे हैं। इसके कारण सबसे बड़ी समस्या उत्पादन, वितरण, कलपुर्जों की आपूर्ति में तालमेल बिठाना और भी जटिल हो जाता है। कार मॉडलों की संख्या और कुल बिक्री भी बढ़ी है।

इसलिए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अगले 10 साल के लिहाज से मौजूदा व्यवस्था संतोषजनक तरीके से काम नहीं कर पाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसा इंतजाम करना होगा, जिससे अगले दशक के बारे में और समस्याओं से निपटने के बारे में अगले 12 महीने में मारुति जो फैसला करे, उसे लागू करने में मदद मिले।’

भार्गव ने कहा कि अगर हमारे कुल उत्पादन का एक-चौथाई किसी ऐसी कंपनी के पास है जिसका प्रबंधन और स्वामित्व मारुति के हाथों में नहीं है तो आगे पूरा प्रबंधन ढांचा काफी जटिल हो जाएगा।

Also read: Fiscal Deficit: पहली तिमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा 25.3 प्रतिशत रहा- CGA

आर सी भार्गव ने कहा, ‘मारुति सुजूकी और एसएमसी ने इस पर चर्चा की है और इसी नतीजे पर पहुंची हैं कि उत्पादन और उससे जुड़ी सभी गतिविधियां अगर एक ही प्रबंधन के अधीन हों तो मारुति के लिए अच्छा होगा। निदेशक मंडल की बैठक में आज हमने निर्णय लिया है कि ठेके पर उत्पादन का समझौता दोनों पक्षों की रजामंदी से खत्म कर दिया जाएगा और एसएमसी के गुजरात संयंत्र में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली जाएगी।’

भार्गव ने कहा कि कंपनी के लिए पहला इलेक्ट्रिक वाहन अब मारुति सुजूकी बनाएगी सुजुकी मोटर गुजरात नहीं। मारुति सुजूकी अगले साल अपना पहला ईवी उतार सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि एसएमसी गुजरात में बैटरी संयंत्र लगाना चाहती है मगर उस योजन का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

मारुति सुजूकी ने गुजरात में अपना सफर 2012 में शुरू किया था। सुजूकी मोटर के तत्कालीन प्रमुख ओसामू सुजूकी ने अगस्त 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हंसलपुर में कारखाना लगाने की तैयारी शुरू हुई। यह साणंद से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

First Published - July 31, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट