facebookmetapixel
JSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनी

रेल से गाड़ियां भेजने में Maruti Suzuki ने बनाया नया रिकॉर्ड, FY25 में 5.18 लाख वाहनों की ढुलाई

वित्त वर्ष 25 के दौरान कंपनी की कुल वाहन ढुलाई में रेलवे ढुलाई की हिस्सेदारी 24.3 प्रतिशत रही जो वित्त वर्ष 24 की 21.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की तुलना में अधिक है।

Last Updated- June 05, 2025 | 11:35 PM IST
Maruti Suzuki

मारुति सुजूकी इंडिया ने वित्त वर्ष 25 के दौरान रेलवे के जरिये रिकॉर्ड 5,18,157 वाहनों की ढुलाई की और पिछले साल की तुलना में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसकी वजह यह है कि देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कम उत्सर्जन वाले परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाना जारी रखा है। मारुति सुजूकी ने आज यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 25 के दौरान कंपनी की कुल वाहन ढुलाई में रेलवे ढुलाई की हिस्सेदारी 24.3 प्रतिशत रही जो वित्त वर्ष 24 की 21.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की तुलना में अधिक है। मारुति सुजूकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी हिसाशी टेकाउची ने गुरुवार को ऐलान किया कि कार्बन उत्सर्जन और सड़क की भीड़ कम करने की कंपनी की व्यापक रणनीति के तहत उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 31 तक इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 35 प्रतिशत करना है।

उन्होंने बयान में बताया, ‘कार्बन उत्सर्जन कम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपने वाहनों और अपने परिचालन दोनों में। वित्त वर्ष 2030-31 तक हम रेलवे के जरिये वाहन ढुलाई की हिस्सेदारी बढ़ाकर 35 प्रतिशत तक करने की योजना बना रहे हैं।’

कंपनी ने कहा कि रेल के अ​धिक इस्तेमाल से वित्त वर्ष 25 के दौरान 1,80,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड इक्विवैलेंट उत्सर्जन से बचने और 6.3 करोड़ लीटर से अधिक ईंधन बचाने में मदद मिली। सड़क परिवहन की तुलना में रेल परिवहन ऊर्जा के लिहाज से काफी ज्यादा किफायती और पर्यावरण के अनुकूल होता है।

वित्त वर्ष 15 से रेलवे के जरिये मारुति की कुल वाहन ढुलाई में करीब आठ गुना इजाफा हुआ है और बढ़कर 24 लाख वाहनों तक पहुंच गई है। फिलहाल कंपनी 40 से ज्यादा फ्लेक्सी-डेक रेक का परिचालन करती है और इनमें से प्रत्येक रेक हर चक्कर में लगभग 300 गाड़ियां ले जाने में सक्षम है।

First Published - June 5, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट