कंपनियां

मारुति सुजुकी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार सालाना उत्पादन 20 लाख गाड़ियों के पार

20 लाख गाड़ियों में से करीब 60 फीसदी गाड़ियों का विनिर्माण हरियाणा और 40 फीसदी गाड़ियां गुजरात में बनाई गई हैं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 17, 2024 | 11:22 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) ने आज ऐलान किया उसने इस साल पहली बार 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया है। पिछले साल देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने 19.34 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया था।

कंपनी ने कहा, ’20 लाख गाड़ियों में से करीब 60 फीसदी गाड़ियों का विनिर्माण हरियाणा और 40 फीसदी गाड़ियां गुजरात में बनाई गई हैं। इस साल बलेनो, फ्रॉन्क्स, अर्टिगा, वैगन आर और ब्रेजा शीर्ष पांच विनिर्मित गाड़ियां थीं।’ इसमें कहा गया है कि हरियाणा के मानेसर संयंत्र से विनिर्मित अर्टिगा 20 लाखवीं गाड़ी थी।

मारुति सुजूकी के पास फिलहाल तीन संयंत्र हैं। इनमें से दो हरियाणा (गुड़गांव और मानेसर) और एक गुजरात के हंसलपुर में है। इन सभी संयंत्रों से कुल मिलाकर सालाना 23.5 लाख गाड़ियों के विनिर्माण की क्षमता है।

First Published : December 17, 2024 | 11:22 PM IST