facebookmetapixel
Gold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशन

माल्या को तो बस माल ही मांगता!

Last Updated- December 07, 2022 | 2:40 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लिकर किंग विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।


दरअसल, माल्या रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक तो हैं ही, लेकिन उनकी कंपनी राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस से भी जुड़ी है और इनमें से तीन टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।

यही वजह है कि माल्या अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव ला रहे हैं और इन टीमों के प्रमोशन में जुट गए हैं। दरअसल, माल्या की रॉयल चैलेंज और किंगफिशर ब्रांड जहां राजस्थान रॉयल्स की प्रायोजक है, वहीं किंगफिशर दिल्ली और मुंबई टीमों की अधिकारिक पार्टनर है, जबकि रॉयल चैलेंज चेन्नई की टीम की सहयोगी है।

इसकी वजह से माल्या को इन टीमों के साथ भी अपने ब्रांड प्रोमोशन का अधिकार मिला हुआ है, वहीं किंगफिशर एयरलाइंस आईपीएल टीम की अधिकारिक एयरलाइंस भी है। यानी माल्या की टीम हार भी गई है, तो इससे उनकी कंपनी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। माइंडशेयर इंट्रेक्शन ऑब्जर्व्स के नेशनल डायरेक्टर मदन सांगलिकर का कहना है कि अन्य टीमों के मालिक दूसरी टीमों के साथ नहीं जुड़े हैं, ऐसे में माल्या के यूबी ग्रुप को काफी फायदा होगा।

First Published - May 29, 2008 | 1:20 AM IST

संबंधित पोस्ट