छोटी चीजें बेहतर होती हैं। अगर गुजरात के ऑटो उद्योग की बात करे तो यह बात वहां बिल्कुल सही साबित हो रही है।
कुछ दिनों पहले ही गुजरात स्थित कंपनियों ने छोटी कारों में दिलचस्पी दिखाई थी, अब छोटे ट्रकों की बारी है। ट्रैक्टर निर्माण में अग्रणी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने छोटे ट्रैक्टरों के निर्माण के लिए राजकोट स्थित कंपनी फील्डमार्शल समूह के साथ करार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों ही कंपनियां पिछले कई महीनों से इस करार पर बातचीत कर रही थीं। इस समझौते के तहत ही फील्डमार्शल समूह की प्रमुख कंपनी पीएम डीजल्स ने इस ट्रैक्टर के लिए 15 हॉर्स पावर की क्षमता वाले इंजन का निर्माण किया है। इस ट्रैक्टर के बाकी पुर्जे महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के द्वारा बनाएं जाऐंगे। इंजन बनाने के लिए मशहूर पीएम डीजल्स ने यह इंजन फील्ड मार्शल के संयंत्र में ही बनाया है।
इस करार से संबंधित सूत्रों का कहना है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा छोटे ट्रैक्टरों के बाजार में कदम रखना चाहती थी। कंपनी उन किसानों के लिए ट्रैक्टर बनाना चाहती है जिनके पास कम जमीन है और वें बड़े ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन ट्रैक्टरों की कीमत 1 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच ही होने की संभावना है।कंपनी ने इस ट्रैक्टर का नमूना भी तैयार कर लिया है। कंपनी ने लगभग 25 ट्रैक्टर पहले ही राजस्थान और गुजरात की सड़कों पर परीक्षण के लिए उतार रखे हैं।