कंपनियां

Mahindra नए ब्रांड OJA के तहत लाएगी 40 ट्रैक्टर मॉडल

Published by
भाषा
Last Updated- April 06, 2023 | 7:57 PM IST

वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसका ट्रैक्टर सेक्टर नए ब्रांड OJA के तहत एक हल्के प्लेटफॉर्म पर निर्मित ट्रैक्टर के 40 नए मॉडल लाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि महिंद्रा ओजेए ट्रैक्टर अमेरिका, जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसमें चार सब-ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म होंगे – सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी- ट्रैक्टर श्रेणी, जिसमें विभिन्न मल्टीपल एचपी पॉइंट्स में 40 मॉडल शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि ट्रैक्टरों की नई श्रृंखला वैश्विक ट्रैक्टर कार्यक्रम के-2 के तहत विकसित की गई है। ओजेए शृंखला का निर्माण तेलंगाना में महिंद्रा के जहीराबाद ट्रैक्टर संयंत्र में किया जाएगा, जहां कंपनी युवो और जिवो ट्रैक्टर भी बनाती है। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र की सालाना एक लाख ट्रैक्टर बनाने की क्षमता है।

First Published : April 6, 2023 | 7:57 PM IST