Representational Image
हैवी इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) से करीब 15000 करोड़ रुपये तक का मेगा ऑर्डर मिला है। इस भारी-भरकम ऑर्डर की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। सुस्त बाजार में भी भेल (BHEL Share Price) ने 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई।
BHEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से यह ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट है, जिसमें एक 660 MW अमरकंटक यूनिट (यूनिट 6) और एक 660 MW सतपुड़ा (यूनिट 12) आधारित सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाना है। इस प्रोजेक्ट को अगले 57 महीनों में पूरा किया जाना है। यह ऑर्डर करीब 13000-15000 करोड़ रुपये के बीच है।
भेल की ऑर्डर बुक 30 जून 2025 के आधार पर 2,04,375 करोड़ रुपये है। इसमें पावर सेक्टर से 79 फीसदी और इंडस्ट्रियल एंड एक्सपोर्ट का ऑर्डर शेयर 21 फीसदी है। BHEL देश की दिग्गज इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी पावर जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा पावर ट्रांसमिशन, रेल ट्रांसमिशन, डिफेंस एंड एयरोस्पेस में भी है।
ऑर्डर की खबर के बाद भेल के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली। मंगलवार के कारोबारी सेशन में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया। BSE पर दोपहर 1.15 बजे तके सेशन में शेयर ने 239.45 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। सोमवार को शेयर 234 पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को शेयर में सपाट कारोबार शुरू हुआ।
भेल का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (285.40) से करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। यह पीएसयू शेयर बीते एक साल में कुछ खास नहीं चला है। एक साल में 15 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है। वहीं, 2 साल में शेयर ने 80 फीसदी से ज्यादा और 3 साल में 295 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।