बैंकिंग बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एम2पी फिनटेक ने सीरीज डी वाले दौर के तहत प्राथमिक और द्वितीयक पूंजी दोनों के जरिये आज 850 करोड़ रुपये जुटाए। रकम जुटाने के इस दौर की अगुआई हीलिऑस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स ने की और इससे कंपनी का मूल्यांकन 6,550 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। फ्लरिश वेंचर्स समेत मौजूदा निवेशकों ने इस दौर में भाग लिया। कंपनी ने कहा कि जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल भारत में परिचालन मजबूत करने और खास तौर पर अफ्रीका में अपनी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाने में किया जाएगा।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘अफ्रीका अब कंपनी का अगला प्रमुख विकास क्षेत्र है जहां महाद्वीप के तेजी से विकसित हो रहे वित्तीय तंत्र के कारण व्यापक संभावनाएं हैं। स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल और मोबाइल आधारित वित्तीय सेवा उपलब्धता के बढ़ते महत्त्व से एम2पी इस अवसर का लाभ उठाने के मामले में बेहतर स्थिति में है।’ कंपनी आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) क्षेत्र के चुनिंदा देशों में विस्तार पर विचार कर रही है। वह पश्चिम एशिया में मौजूदगी मजबूत करना चाहती है।
एम2पी फिनटेक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) मधुसूदनन आर ने कहा, ‘हम हीलिऑस के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जिसकी अफ्रीकी बाजार की गहरी समझ है। हमारी शक्तिशाली प्लेटफॉर्म क्षमताओं के साथ वह वित्तीय समावेशन और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के हमारे मिशन को पूरा करने में हमें बेहतर स्थिति में पहुंचने में मददगार होगी।’
साल 2014 में स्थापित यह कंपनी एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका तथा ओशिनिया क्षेत्रों में 30 से अधिक बाजारों में काम करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी पेशकश 200 से ज्यादा बैंकों, 300 उधारदाताओं और 800 से ज्यादा फिनटेक कंपनियों की सेवाओं को सक्षम बनाती है।