कंपनियां

L&T को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, कतरएनर्जी LNG से हुआ करार

चार अरब डॉलर से अधिक के ऑर्डर की संभावना, अपतटीय ऊर्जा परियोजना पर होगा काम

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:16 PM IST

इंजीनियरिंग समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने आज ऐलान किया कि उसे अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि उसने इस ऑर्डर की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का आकलन है कि यह चार अरब डॉलर से अधिक का है।

एलऐंडटी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कतरएनर्जी एलएनजी ने इंजीनियरिंग कंपनी के साथ नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट (एनएफपीएस कॉम्प 4) के लिए अल्ट्रा मेगा अपतटीय करार किया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह एलऐंडटी को मिला अब तक का सबसे बड़ा एकल अनुबंध है। एलऐंडटी ऑर्डर के सटीक मूल्य का खुलासा नहीं करती है लेकिन उसकी सीमा बताती है। अल्ट्रा मेगा अनुबंध 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के होते हैं।

एलऐंडटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘कतरएनर्जी एलएनजी का अल्ट्रा मेगा अपतटीय अनुबंध मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह हमारा आज तक का सबसे बड़ा एकल ऑर्डर है। यह परियोजना कतर के ऊर्जा सुरक्षा उद्देश्यों की मदद के साथ-साथ हमारे वैश्विक ऊर्जा पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी।’ ऑडर्र में दो अपतटीय कम्प्रेशन कॉम्प्लेक्स की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, स्थापना और उसे चालू करने का काम शामिल है।

दिसंबर तक एलऐंडटी की ऑर्डर बुक 5.64 लाख करोड़ रुपये थी जो अब तक की सबसे अधिक है। दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 1.16 लाख करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए थे। यह भी अब तक का किसी तिमाही का सर्वाधिक स्तर था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एलऐंडटी को मिले ऑर्डर में से करीब 60 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय बाजार के थे, जहां पश्चिम एशिया का दबदबा है।

सितंबर 2023 में एलऐंडटी ने सऊदी अरब में सऊदी अरामको की जफुरा गैरपरंपरागत गैस उत्पादन परियोजना से संबंधित दो पैकेज हासिल किए थे। इनका संयुक्त मूल्य 3.9 अरब डॉलर था जो उस वक्त का सबसे बड़ा पैकेज था।
1 जनवरी से पिछले सप्ताह यानी 19 मार्च तक एलऐंडटी ने शेयर बाजार को कम से कम 18,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की सूचना दी है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बताए गए 45,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर से कम थे। हालांकि नवीनतम ऑर्डर मिलने से यह तुलना बदल सकती है। एलऐंडटी हासिल ऑर्डर का मूल्य दायरा बताती है।

First Published : March 26, 2025 | 10:16 PM IST