कंपनियां

लॉजिस्टिक्स फर्म Shadowfax लेकर आई 10,000 नौकरियां, डिलिवरी पार्टनर्स को किया जाएगा हायर

Published by
पीरज़ादा अबरार
Last Updated- May 15, 2023 | 11:37 PM IST

फ्लिपकार्ट समर्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स (Shadowfax) 10 हजार राइडर्स व डिलिवरी पार्टनर की नियुक्ति करेगी। यह नियुक्ति सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की तरफ से मुहैया कराए गए मौके के इस्तेमाल के लिए होगी।

शैडोफैक्स अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के जरिये प्रमुख ई-कॉमर्स, फूड, ग्रोसरी व खुदरा कंपनियों को सेवाएं देती है। कंपनी 1,100 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और हर दिन 50,000 से ज्यादा डिलिवरी पार्टनर के साथ काम कर रही है।

शैडोफैक्स के सह-संस्थापक और चीफ बिजनेस अफसर प्रभाष चंद्रा ने सोमवार को कहा, कंपनी अपने हाइपरलोकर डिलिवरी नेटवर्क के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध‍ है और ​डिलिवरी पार्टनर व राइडर्स को आय के बेहतर मौके मुहैया करा रही है।

चंद्रा ने कहा, इस समर्थन व निवेश से नेटवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी और हम अपनी गुणवत्ता को सुधारने के साथ-साथ देश भर के शहरों में डिलिवरी सेवाओं की पहुंच बना पाएंगे। नए डिलिवरी पार्टनर व राइडर्स को जोड़ने के साथ हम उम्मीद कर रहे हैं कि शैडोफैक्स भारत में डिजिटल व डिलिवरी को लेकर प्रगति को अगले दौर में ले जा सकती है।

कंपनी ने कहा कि उसने उम्मीदवार को आकर्षित करने के लिए नियुक्ति केंद्र स्थापित किया है, जहां उम्मीदवार एंड्रायड ऐप के जरिये 10 मिनट में उसके नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।

शैडोफैक्स के डिलिवरी पार्टनर हर महीने 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं और कंपनी उन्हें अपनी आय में सुधार के लिए प्रशिक्षित भी करती है। कंपनी ने कहा, अपने दोस्तों को रेफर कर आप रेफरल बिजनेस का दावा भी कर सकते हैं।

कंपनी के पास 1.5 लाख मासिक डिलिवरी पार्टनर का आधार है, जो 10,000 पिन कोड इलाके में रोजाना 15 लाख से ज्यादा ऑर्डर की डिलिवरी करते हैं। शैडोफैक्स का गठन IIT दिल्ली के छात्रों अभिषेक बंसल, वैभव खंडेलवाल, प्रभाष चंद्रा और गौरव जेठालिया ने 2015 में किया था।

दिसंबर 2019 में वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने कहा था कि उसने शैडोफैक्स में रणनीतिक अल्पांश निवेश किया है।

First Published : May 15, 2023 | 8:49 PM IST