कंपनियां

L&T-SuFin ने जुलाई 2025 तक 21.5 करोड़ डॉलर GMV किया दर्ज, विस्तार की तैयारी तेज

एलऐंडटी-सुफिन ने जुलाई 2025 तक 21.5 करोड़ डॉलर जीएमवी दर्ज किया और अब वित्त वर्ष 2026 में 1 अरब डॉलर लक्ष्य व अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर कंपनी की नजर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 01, 2025 | 10:02 PM IST

एलऐंडटी समूह का बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस एलऐंडटी-सुफिन वित्त वर्ष 26 में 1 अरब डॉलर का वार्षिक सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) हासिल करने वाला है। कंपनी ने यह जानकरी दी है।

जुलाई 2025 तक सुफिन 21.5 करोड़ डॉलर का जीएमवी दर्ज कर चुकी है, जो जुलाई 2024 में दर्ज 9.1 करोड़ डॉलर की तुलना में 2.35 गुना से ज्यादा की वृद्धि है। वर्तमान में यह 50 से अधिक उत्पाद श्रेणियों और 7,50,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) प्रदान करता है और देश भर में 60,000 से अधिक कारोबारों को सेवा प्रदान करता है।

नए युग के कारोबारों को सृजित करने और विकसित करने के समूह के रणनीतिक कदम के तहत एलऐंडटी ने सुफिन को मार्च 2022 में शुरू किया था। सुफिन नाम ‘आपूर्ति श्रृंखला’ और ‘वित्तीय सहायता’ का संयुक्त संक्षिप्त रूप है। यह प्लेटफॉर्म औद्योगिक और निर्माण उत्पादों में विशेषज्ञता रखता है और इसका उद्देश्य देश भर में बी2बी व्यापार को सुव्यवस्थित करना है।

एलऐंडटी-सुफिन के मुख्य कार्य अधिकारी भद्रेश पाठक ने कहा, ‘हम अपने वित्तीय साझेदारों के जरिये खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के लिए कार्यशील पूंजी की वित्तीय सहायता सुविधा प्रदान करते हैं। विशेष लेन-देन वाली यह वित्तीय सहायता तीव्र और आसान है तथा खरीदारों को नकद छूट हासिल करने में मदद करती है। साथ ही इससे विक्रेताओं को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित होता है। यह पारंपरिक ऋण व्यवस्थाओं की पूरक है। देश भर में अपनी दमदार मौजूदगी और एलऐंडटी की वैश्विक पहुंच का लाभ उठाकर अब हम सुफिन के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की तैयारी कर रहे हैं।’

First Published : September 1, 2025 | 10:02 PM IST