कंपनियां

X को नया रूप देने वाली Linda Yaccarino ने छोड़ा पद, दो साल में किए कई इनोवेशन

Linda Yaccarino Resigns: बुधवार को शेयर किए गए एक संदेश में लिंडा ने X में बिताए समय को सकारात्मक बताया और कंपनी के भविष्य को लेकर उम्मीद जताई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2025 | 9:05 AM IST

ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी X (पहले ट्विटर) की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दो साल तक यह जिम्मेदारी निभाई और अब अपने कार्यकाल को समाप्त करने का फैसला किया है।

बुधवार को शेयर किए गए एक संदेश में लिंडा ने X में बिताए समय को सकारात्मक बताया और कंपनी के भविष्य को लेकर उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि X एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सभी की आवाज़ को जगह देता है और आज की संस्कृति का सबसे बड़ा संकेत बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता यूजर्स, बिजनेस पार्टनर्स और टीम की मेहनत के बिना संभव नहीं थी।

मस्क ने उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आपके योगदान के लिए धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें: Apple में भारतीय प्रतिभा की धाक! मुरादाबाद के सबीह खान को बनाया गया नया COO

मस्क ने सराहा योगदान, लिंडा ने संभाली कई अहम जिम्मेदारियां

लिंडा याकारिनो को मई 2023 में X (पहले ट्विटर) की सीईओ बनाया गया था। ईलॉन मस्क ने 2022 के आखिर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और फिर इसका नाम बदलकर X कर दिया था। लिंडा को एक अनुभवी विज्ञापन विशेषज्ञ के तौर पर कंपनी में लाया गया था।

तब मस्क ने कहा था कि लिंडा बिजनेस ऑपरेशंस संभालेंगी, जबकि वे खुद प्रोडक्ट इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर फोकस करेंगे।

लिंडा के कार्यकाल में X में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। उन्होंने लाइव वीडियो कंटेंट, क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप, डिजिटल पेमेंट्स और कनेक्टेड टीवी ऐप्स जैसे नए फीचर्स पर काम किया।

इसके अलावा, ‘कम्युनिटी नोट्स’ जैसे फीचर्स को ज्यादा विजिबिलिटी मिली और ‘X Money’ नाम की डिजिटल पेमेंट सर्विस भी शुरू की गई। लिंडा की अगुवाई में X को सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे ले जाकर एक मल्टी-सर्विस डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम हुआ।

First Published : July 10, 2025 | 9:05 AM IST