बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाए जाने से पहले बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी पॉलिसी बेचने के लिए बीमा सेवा प्रदाता पॉलिसी बाजार डॉट कॉम से समझौता किया है। बीमा सेवा प्रदाता के साथ यह एलआईसी का पहला समझौता है, अन्यथा कंपनी अपने बीमा योजनाओं बेचने के लिए देश भर में फैले 13.3 लाख एजेंटों पर व्यापक रूप से निर्भर है।
एक बयान में पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने कहा कि टर्म व इन्वेस्टमेंट पॉलिसियों की ग्राहकों को बिक्री के लिए उसने एलआईसी के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने कहा, ‘इस जुड़ाव का मकसद जीवन बीमा उत्पादों का देश भर में बाधारहित तरीके से डिजिटल वितरण की सुविधा मुहैया कराना है।’ पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सीईओ सर्ववीर सिंह ने कहा कि इस समझौते का हमारा रणनीतिक मकसद अपनी पहुंच को विस्तार देना है, खासकर छोटे शहरों में पहुंचकर हम सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय समावेशन सुनिश्चित कर सकेंगे।
एलआईसी ने वित्त वर्ष 22 के पहले 6 महीने में अपने व्यक्तिगत एजेंटों के माध्यम से करीब 97 प्रतिशत नए बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) का कारोबार किया है।