facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

आसान बनाई जाएगी लैपटॉप, टैबलेट के आयात को लेकर लाइसेंसिंग प्रक्रिया: IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर

DGFT ने लोगों के लिए ‘सुरक्षा जो​खिम’ का हवाला देते हुए 3 अगस्त को लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कम्प्यूटर और अन्य समान डेटा प्रोसेसिंग यूनिट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था

Last Updated- August 08, 2023 | 11:01 PM IST
Rajeev Chandrashekhran

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को प्रमुख लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर निर्माताओं से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एक ऐसी आयात लाइसेंसिंग प्रक्रिया पेश करेगी जिस पर अमल करना बेहद ‘आसान और सरल’ होगा।

इस घटनाक्रम से अवगत एक व्य​क्ति ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘सरकार यह सुनि​​श्चित करेगी कि लाइसेंसिंग प्रक्रिया में ज्यादा कागजी प्रक्रिया न हो। इसमें एक निर्धारित समय होगा, जिसके अंदर संपूर्ण प्रक्रिया (आयात लाइसेंस हासिल करने की) पूरी की जाएगी। हालांकि यह समय ही बताएगा कि आखिरकार यह कैसे काम करेगी।’

कंपनियों ने सरकार से इस नई लाइसेंसिंग प्रक्रिया को रूप देने से पहले इसका एक प्रारूप तैयार करने और उद्योग से परामर्श लेने का आह्वान किया है। ऐसी कई और बैठकें अगले कुछ महीनों में होने की संभावना है।

बिजनेस स्टैंडर्ड को प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑफलाइन रिटेलरों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर लैपटॉप बिक्री सप्ताहांत के दौरान करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ गई। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा इन उत्पादों के आयात के लिए लाइसेंसिंग व्यवस्था का क्रियान्वयन 31 अक्टूबर तक टाले जाने के कई दिन बाद यह बैठक की गई।

डीजीएफटी ने लोगों के लिए ‘सुरक्षा जो​खिम’ का हवाला देते हुए 3 अगस्त को लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कम्प्यूटर और अन्य समान डेटा प्रोसेसिंग यूनिट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया और कहा कि ऐसे उत्पादों की खरीदारी लाइसेंसिंग व्यवस्था के जरिये सिर्फ भरोसेमंद भागीदारों से ही किए जाने की अनुमति होगी।

इस निर्णय के पीछे सरकार की मंश निवेशकों को सुविधा प्रदान कराना और ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के अत्य​धिक आयात (खासकर चीन) से उन्हें सुर​क्षित बनाना भी था। उद्योग द्वारा जताई गई चिंताओं के एक दिन बाद आयात नीति के संबंध में मोहलत की घोषणा की गई थी।बैठक के दौरान आईटी हार्डवेयर पीएलआई 2.0 योजना पर भी चर्चा हुई, जिससे घरेलू निर्माण को बढ़ावा मिलने की संभावना है। करीब 44 इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां इस योजना के तहत रियायत पाने के लिए आवेदन पहले ही कर चुकी हैं और दो आवेदन (एचपी से एक) स्वीकृत किए गए हैं।

इन चर्चाओं से अवगत एक अन्य अ​धिकारी ने कहा, ‘लाइसेंसिंग की अनिवार्यता पर चर्चा करने के लिए दो-तीन महीने की मोहलत दी गई है और इससे सरकार को यह आकलन करने में मदद मिलेगी कि पीएलआई के लिए किस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। यदि वह मानती है कि ज्यादा कंपनियां पीएलआई से जुड़ रही हैं तो इस समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है।’उन्होंने कहा, ‘चिंताएं लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया से भी जुड़ी हुई हैं, क्योंकि इसमें लंबा समय लगता है। साथ ही आयात कोटे को लेकर भी समस्या है।’

इस बीच, ऑफलाइन रिटेलरों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों ने सप्ताहांत के दौरान अपनी लैपटॉप बिक्री में शानदार वृद्धि दर्ज की।

विजय सेल्स के निदेशक नीलेश गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इस सप्ताहांत, हमने पूर्ववर्ती सप्ताहांत की तुलना में लैपटॉप बिक्री में 20 प्रतिशत तेजी दर्ज की।’

गुप्ता ने कहा, ‘कॉलेज खुलने का समय आ गया है, वर्ष में सबसे अ​धिक लैपटॉप बिक्री इसी अव​धि में होती है। इसलिए हम लैपटॉप खरीदारी में तेजी देख रहे हैं।’

बहरहाल, आयात प्रतिबंधों की वजह से आगामी त्योहारी सीजन के दौरान पर्सनल कम्प्यूटर बिक्री प्रभावित होने की आशंका नहीं दिख रही है।

गुप्ता ने कहा, ‘हम दीवाली सेल के दौरान पूर्ववर्ती वर्ष के मुकाबले 15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हमें आपूर्ति पर किसी तरह के दबाव की आशंका नहीं है, क्योंकि ब्रांडों द्वारा उचित कदम उठाए जाने की संभावना है।’

First Published - August 8, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट