कंपनियां

SBI को पछाड़ LIC बनी सबसे मूल्यवान PSU

गैर-वित्तीय पीएसयू में NTPC अभी सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसका मूल्यांकन 3 लाख करोड़ रुपये है और ONGC इसके ठीक पीछे है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 17, 2024 | 10:06 PM IST

बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गई है और उसने भारतीय स्टेट बैंक की जगह ले ली। पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26 फीसदी की उछाल के बाद अब इसका मूल्यांकन 5.61 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो एसबीआई के 5.59 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन से थोड़ा ज्यादा है।

सभी सूचीबद्ध कंपनियों में एलआईसी 9वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। एलआईसी के शेयर का आखिरी बंद भाव 887 रुपये है। मई 2022 में सूचीबद्धता के बाद एलआईसी का शेयर 44 फीसदी तक टूटा था।

पीएसयू शेयरों के प्रति सेंटिमेंट में बदलाव के बीच हालांकि मार्च 2023 के निचले स्तर 530 रुपये से इसमें 67 फीसदी की उछाल आई है।

गैर-वित्तीय पीएसयू में एनटीपीसी अभी सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसका मूल्यांकन 3 लाख करोड़ रुपये है और ओएनजीसी इसके ठीक पीछे है।

First Published : January 17, 2024 | 10:06 PM IST