कंपनियां

Sonet का लेटेस्ट वर्जन हुआ लॉन्च, Kia India की अगले साल भारत में उत्पादन और बिक्री नेटवर्क बढ़ाने की प्लान

Kia घरेलू बाजार में मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए देश से निर्यात में कटौती करने की भी योजना बना रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2023 | 6:40 PM IST

दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता किआ बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए एक आक्रामक कारोबारी योजना के तहत अगले साल भारत में उत्पादन, बिक्री नेटवर्क और अपनी प्रोडक्शन सीरीज का विस्तार करने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के लेटेस्ट वर्जन को गुरुवार को पेश किया। किआ घरेलू बाजार में मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए देश से निर्यात में कटौती करने की भी योजना बना रही है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘हमारे पास अगले वर्ष के लिए एक आक्रामक कारोबारी योजना है। हम 100 और बिक्री आउटलेट जोड़ने तथा स्थापित उत्पादन क्षमता को एक लाख इकाई तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।’’

कंपनी की वर्तमान में आंध्र प्रदेश स्थित विनिर्माण संयंत्र में प्रति वर्ष 3.4 लाख इकाई की उत्पादन क्षमता है। किआ के फिलहाल देश में 429 बिक्री आउटलेट हैं।

क्षमता विस्तार पर निवेश के बारे में पूछे जाने पर पार्क ने विवरण साझा नहीं किया, लेकिन कहा कि यह ‘‘पर्याप्त’’ होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल कलपुर्जों की कमी सहित कई कारणों से कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई थी और अब यह समस्या सुलझ गई है।

घरेलू बाजार पर अधिक ध्यान देने के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्क ने कहा कि किआ 2024 में देश से निर्यात में कटौती करेगी। उन्होंने कहा कि अगले साल विदेशी निर्यात कुल उत्पादन का 10 प्रतिशत तक होगा। किआ वर्तमान में अपने उत्पादन का करीब 20 प्रतिशत वैश्विक बाजारों में निर्यात करती है।

First Published : December 14, 2023 | 6:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)