कंपनियां

Larsen & Toubro को पश्चिम एशिया में मिला एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

Larsen & Toubro 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है। हालांकि, उसने इस ठेके के मूल्य आकार की जानकारी नहीं दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 20, 2023 | 4:40 PM IST

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया में एक बड़ा ठेका मिला है। कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है। हालांकि, उसने इस ठेके के मूल्य आकार की जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन -एलटीईएच) को पश्विम एशिया में एक प्रतिष्ठित ग्राहक से बड़े ठेके के लिए आशय पत्र मिला है।’’

यह भी पढ़ें : जुलाई-सितंबर तिमाही में भी क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट कंपनियों पर दबाव बरकरार

एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यम सरमा ने कहा, ‘‘ एक नए ग्राहक का यह बड़ा ठेका हमारी क्षमताओं की वैश्विक स्वीकृति की पुष्टि करता है और हमारे सीमा पार व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

First Published : November 20, 2023 | 11:13 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)