कंपनियां

Kalpataru Projects International को 2,273 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

केपीआईएल इस समय 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं को लागू कर रही है और 70 से अधिक देशों में इसकी उपस्थिति है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 13, 2024 | 2:54 PM IST

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 2,273 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी बयान के अनुसार, ये नए ठेके भारत और विदेशी बाजारों में पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) कारोबार के साथ-साथ देश में आवासीय भवन परियोजनाओं से जुड़े हैं।

इसमें कहा गया, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने अपने संयुक्त उद्यमों तथा अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर 2,273 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किए हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ हमारी ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रही है, खास तौर पर भारत में टीएंडडी कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है…अब तक हमें मिले ठेकों का करीब 56 प्रतिशत हिस्सा हमारे टीएंडडी कारोबार से है। ’’ केपीआईएल इस समय 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं को लागू कर रही है और 70 से अधिक देशों में इसकी उपस्थिति है।

First Published : November 13, 2024 | 2:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)