जेएसडब्ल्यू समूह अपने इस्पात, सीमेंट और पेंट कारोबार के वितरण एवं आपूर्ति शृंखला संबंधी विशेषज्ञता को एकीकृत करने जा रही है। कंपनी ने इस एकीकृत पहल को जेएसडब्ल्यू वन नाम दिया है।
इस मामले से अवगत कंपनी के करीबी सूत्रों ने बताया कि जेएसडब्ल्यू वन को एक विपणन अभियान के तौर सृजित किया गया है और वह कोई पंजीकृत कंपनी नहीं है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन तीनों उत्पादों के लिए एक ही तरह के ग्राहक हेाते हैं क्योंकि ये मकान बनाने के लिए आवश्यक सामग्री हैं।
इस्पात और सीमेंट के लिए कंपनी की मौजूदा भंडारण क्षमता करीब 20 लाख टन सालाना है जिसे बढ़ाकर अगले कुछ वर्षों में 35 लाख टन सालाना करने की योजना है। जेएसडब्ल्यू वन का पहला केंद्र पश्चिम बंगाल के सालबोनी में होगा। इस केंद्र का कुल कारोबार करीब 2,300 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ वर्षों में जेएसडब्ल्यू वन की देश भर में मौजूदगी हो जाएगी और ये केंद्र भारत में इस्पात, सीमेंट एवं पेंट कारोबार के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह वैश्विक स्तर पर एकमात्र ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों को इस प्रकार की व्यापक पेशकश कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू वन के जरिये हम इस अनोखे अवसर को भुनाएंगे ताकि हमारे ग्राहकों के लिए हमारे उत्पादों के विपणन के तरीके में बदलाव आ सके।’
जेएसडब्ल्यू स्टील के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) विनय श्रॉफ ने कहा कि जेएसडब्ल्यू वन ग्राहकों को जेएसडब्ल्यू नियोस्टील, टीएमटी रीबार और समेंट उपलब्ध कराएगी। वर्तमान में जेएसडब्ल्यू समूह के पास 1,766 सीमेंट डीलर और पूर्वी क्षेत्र में 950 इस्पात डीलर मौजूद हैं। इनमें से केवल 110 डीलर ही फिलहाल इस्पात और सीमेंट की बिक्री करते हैं।
