जेएसडब्ल्यू उड़ीसा में बनाएगी बंदरगाह

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:42 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील समूह ने एक बंदरगाह स्थापित करने के लिए उड़ीसा में जगह की पहचान की है। इस बंदरगाह की आरंभिक क्षमता 2.5 करोड़ टन से 3 करोड़ टन की होगी।


कंपनी इस परियोजना पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जेएसडब्ल्यू स्टील के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने कहा, ‘हमने उड़ीसा में एक जगह की पहचान की है जो भद्रक जिले में स्थित है।’ उन्होंने कहा कि  कंपनी इस संबंध में राज्य सरकार से बातचीत कर रही है।

जिंदल ने कहा, ‘इससे पहले हमने पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर में दिघा की पहचान की थी, लेकिन वहां भारी गाद की वजह से हमें दूसरी जगह की तलाश करनी पड़ी।’ भारी गाद से बंदरगाह के रखरखाव का खर्च बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि परियोजना को लागू करने में कम से कम तीन से चार साल का समय लगेगा

First Published : July 25, 2008 | 11:26 PM IST