कंपनियां

JSL Q2 Results: जिंदल स्टेनलेस को दोगुना से ज्यादा मुनाफा, कंपनी ने कमाए 764 करोड़ रुपये

BSE पर जिंदल स्टील के शेयर आज 1.27 प्रतिशत गिरकर 674.45 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 1.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2023 | 7:11 PM IST

जिंदल स्टेनलेस स्टील (JSL) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) दोगुने से ज्यादा होकर 764.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही में 347.02 करोड़ रुपया का नेट मुनाफा कमाया था।

बढ़ी टोटल इनकम

JSL की कुल इनकम सितंबर तिमाही में बढ़कर 9,828.97 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 8,776.61 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 8,944.04 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,335.52 करोड़ रुपये रहा था।

बिक्री में इजाफा

JSL के प्रबंध निदेशक (MD) अभ्युदय जिंदल ने बयान में कहा, ‘रणनीतिक क्षेत्रों में स्टेनलेस स्टील के उपयोग को सरकार से बढ़ावा मिलने से हमारी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर बढ़ रही है। हम राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील नीति का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इसके आने से देश में प्रति व्यक्ति स्टेनलेस स्टील की खपत मौजूदा 2.8 किलोग्राम से आगामी कुल साल में बढ़ जाएगी।’

उन्होंने कहा कि चीन से आयात सालाना आधार पर लगभग 55 प्रतिशत बढ़ गया है, जो भारतीय बाजार में सब्सिडी वाले और घटिया चीनी उत्पादों की अनियंत्रित डंपिंग को दर्शाता है।

जिंदल ने कहा कि इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार चीन से लगातार बढ़ते आयात पर ध्यान देगी, जो इस क्षेत्र, विशेष रूप से एमएसएमई और साथ ही सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को नुकसान पहुंचा रहा है।

BSE, NSE पर गिरे शेयर

BSE पर जिंदल स्टील के शेयर आज 1.27 प्रतिशत गिरकर 674.45 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयरों में 1.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसके शेयर 674.25 रुपये पर बंद हुए।

(Input-PTI)

First Published : October 19, 2023 | 7:11 PM IST